पलामू(PALAMU): झारखंड में एक तरफ उग्रवादियों के सफाया करने को लेकर सुरक्षा बल के जवानों का अभियान जारी है. वहीं पलामू जिला अपराधि वर्चस्व कयाम करने में लगे है. हरिहारगंज में सड़क निर्माण में लगी दो हाईवा और एक पोकलेन को आग के हवाले किया है. इस घटना के पीछे कौन संगठन है यह फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है कि लेवी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.
ग्रामीण इलाकों में वारदात को दिया अंजाम
बताया जा रहा है कि हरिहरगंज के जगदीशपुर गांव में घटना को अंजाम दिया गया है. इस दौरान ड्राइवर और मजदूर के साथ भी मार पीट की गई है. बता दे कि जगदीशपुर में सड़क निर्माण कराया जा रहा है. काम खत्म करने के बाद सभी वाहन गाँव में खड़ी की गई थी. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है
-
Recent Comments