रांची(RANCHI): चाईबासा के सारंडा में नक्सल अभियान के दौरान IED ब्लास्ट में एक CRPF इंपेक्टरघायल हो गए. जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. डॉक्टरों की देख रेख में इलाज किया जा रहा है. लेकिन जरूरत पड़ी तो उन्हें एयर लिफ्ट कर रांची लाया जा सकता है. हेलिकॉप्टर को एक्टिव रखा गया है. रांची के राज अस्पताल में भी अलर्ट किया गया है. अगर हालात बिगड़ती है तो उन्हे तुरंत एयरलिफ्ट किया जाएगा.
बता दे कि ब्लास्ट के बाद भी अभियान जारी रखा गया है. सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों की तलाश में सर्च अभियान चला रहे है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की गतिविधि की सूचना पर सर्च अभियान शुरू किया गया था.इस बीच ही जंगल में IED ब्लास्ट हुआ. जिससे वह घायल हो गए.
                            
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments