धनबाद: धनबाद में शुक्रवार की रात बड़ा हंगामा हो गया. उपद्रवियों पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.इसके पहले कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा. दरअसल, शुक्रवार की रात आठ लेन सड़क पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई.
युवक की मौत के बाद बवाल
एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. इस घटना के बाद बरा मुडी खटाल के लोगों ने जमकर हंगामा किया.पहले सड़क जाम की,फिर धनबाद के अशर्फी अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. उपद्रवी अस्पताल कर्मियों से दूसरे पक्ष के घायल को अपने हवाले करने की मांग कर रहे थे.
अस्पताल कर्मी ऐसा करने नहीं दे रहे थे. जब पुलिस पहुंची तो पुलिस से भी उलझ गए. पत्थरबाजी की, इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. उत्तेजित भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया.
इसके बाद उपद्रवी भाग खड़े हुए. बताया जाता है कि धनबाद थाना क्षेत्र के विनोद बिहारी चौक के कुछ दूरी पर स्थित कसियाटांड़ के पास आठ लेन सड़क पर शुक्रवार की देर शाम एक दुर्घटना हो गई. इसके बाद बवाल शुरू हो गया. इस संबंध में अस्पताल मैनेजमेंट का कहना है कि घायल की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी. इलाज में लापरवाही का आरोप बिल्कुल गलत है.
एक दूसरे पर हमलावर रहे लोग
एक पक्ष के समर्थक दूसरे पक्ष के घायलों को अस्पताल में घुसकर मारना चाहते थे. ऐसा नहीं करने देने पर अस्पताल कर्मियों पर गुस्सा उतारा. संचालक ने सवाल किया है कि ऐसे में कोई भी चिकित्सक कैसे गंभीर मरीज का उपचार कर सकेगा. इसके पहले नाराज लोगों ने सड़क जाम की थी.

Recent Comments