रांची (RANCHI): बिहार में चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर झारखंड पुलिस के तीन जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित कर्मियों में हवलदार रामाकांत प्रसाद सिंह, आरक्षी (685) संतोष कुमार सिंह और आरक्षी (337) राकेश कुमार राय शामिल हैं. तीनों पर ड्यूटी में लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है.
मामला नालंदा जिले के हरनौत स्थित ईको-02 कैंप का है, जहां 30 अक्टूबर को जैप अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया था. जांच के दौरान कुछ पुलिसकर्मी बिना पूर्व सूचना या अनुमति के अनुपस्थित पाए गए. इस पर प्रभारी डीएसपी को निर्देश दिया गया कि अनुपस्थित कर्मियों को तुरंत कैंप में लौटाया जाए.
शाम में डीएसपी ने दोबारा निरीक्षण किया, तो कुछ कर्मी लौट आए, लेकिन तीन पुलिसकर्मी अब भी ड्यूटी से नदारद थे. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीनों को सामान्य जीवन-यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया.
साथ ही, तीनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है. निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय ईको-02, हरनौत (नालंदा) निर्धारित किया गया है. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि चुनाव जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी से गैरहाजिरी को गंभीर अनुशासनहीनता माना जाएगा.
 
                             
                        .jpg) 
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments