TNP : धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बुधवार की देर रात गोधर काली बस्ती में हुई फायरिंग की घटना के आरोपी दीनदयाल को केंदुआडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने आपसी विवाद के चलते अपनी ही चचेरी बहन संगीता पर गोली चला दी थी. गोली संगीता की जांघ में लगी, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत उसे धनबाद के शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया.

संगीता की स्थिति सामान्य 

डॉक्टरों के अनुसार, संगीता की स्थिति अब सामान्य है और वह खतरे से बाहर है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. केंदुआडीह थाना प्रभारी ने बताया कि दीनदयाल के खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) की धारा में मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.

पारिवारिक विवाद में घटी घटना 

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी और पीड़िता के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जो इस वारदात की वजह बना. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.