चाईबासा(CHAIBASA): जिले के जगन्नाथपुर विधानसभा विधानसभा के आधा दर्जन गाँव में डायरिया का प्रकोप जारी है. अब यह इस इलाके में महामारी जैसा रूप ले रही है. अलग अलग गाँव में पाँच लोगों की जान चली गई. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ और मरीजों के लिए के लिए कैम्प लगाए जा रहे है.
नोवामुण्डी प्रखंड के कादोजामदा पंचायत के कादोजामदा, पादापहाड़, मोहदी पंचायत के मोहदी, मुण्डासाई गाँव के समेत कई गांव के लोग डायरिया के भीषण चपेट में है. पिछले दो दिनों से ग्रामीण = जिंदगी और मौत से जूझ रहे है. लेकिन सरकार के द्वारा संचालित स्वास्थय विभाग के मुलाजिम इस घटना से अनजान है.डायरिया के चपेट में अब पांच ग्रामिणों की मौत हो जाने की खबर आई तो गांव में मातम छा गया.
इधर इस गंभीर मामले को देखते हुए कादोजामदा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मंजू पुरती नें स्थानिय विधायक सोनाराम सिंकु को इस घटना की सूचना दी. विधायक ने मामले को गंभिरता से लेते हुए पहल शुरू कर दी. सिविल सर्जन सुशांतो कुमार माझी को स्पष्ट निर्देश दिया की स्थिति काफी गंभीर है मामले को गंभिरता से देखते हुए तुरंत स्वास्थय जांच दल को भेजें और केंप लगाकर इलाज का व्यवस्था शुरू करायें. विधायक के पहल पर स्वास्थय विभाग की निंद खुली तब जाकर स्वास्थय विभाग हरकत में आई.
साथ ही टाटा स्टील नोवामुण्डी अस्पताल प्रबंधन से भी संपर्क कर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया . टाटा स्टील नोवामुण्डी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कादोजामदा पंचायत व पादापहाड़ से डायरिया पिड़ित मरिजों को टाटा स्टील नोवामुण्डी अस्पताल में इलाज कराने के लिए सिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है, अब तक टाटा स्टील नोवामुण्डी अस्पताल में आठ से दस लोगों को लाया गया. जिसकी हालत काफी गंभीर बताया जा रहा है. जिसका ईलाज शुरू कर दिया गया चार से पांच मरीज आईसीयू में भर्ती है.इधर इस मामले में पांच लोगों की मौत हो जाने की खबर है.
रिपोर्ट: सतोष वर्मा, चाईबास
                            
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments