धनबाद (DHANBAD) : 2025 के बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में घमासान की स्थिति है. अभी तक सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा तक नहीं हुई है. पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. राजद, कांग्रेस समेत अन्य सहयोगी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. उम्मीदवारों ने नामांकन भी कर दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने महागठबंधन से दूरी बना ली है. इन सब को लेकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े किए जा रहे है. तेजस्वी यादव को अभी तक कांग्रेस ने सीएम फेस भी घोषित नहीं किया है. महागठबंधन में चल रही खींचतान से भाजपा को बोलने का एक मौका जरूर मिल गया है.
भाजपा कहती है-महागठबंधन कौरवों की सेना है
भाजपा का कहना है कि एनडीए में पांच पांडव हैं और महागठबंधन कौरवों की सेना है. यह बात तो सच है कि महागठबंधन में नेतृत्व को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे है. तेजस्वी यादव कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष हैं, लेकिन टिकट के बंटवारों को लेकर जिस तरह से विवाद छिड़ा हुआ है, इससे सवाल तो खड़े हो ही रहे है. चुनाव खत्म होने में अब 20 या 21 दिन बचे है. महागठबंधन में एक दूसरे की सीटों पर प्रत्याशी उतारने का सिलसिला जारी है. नेताओं में नाराजगी बढ़ने लगी है. इस्तीफा का दौर भी शुरू हो गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम की सीट कुटुंबा पर राजद की ओर से प्रत्याशी उतारने के बाद राजद कांग्रेस में तनातनी भी बढ़ गई है.
कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव, अभी तक यह भी तय नहीं 
 
सूत्र बताते हैं कि महागठबंधन में अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा.  कांग्रेस, वीआईपी और वाम दलों ने तो अपने-अपने  कई उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है. लेकिन सबसे बड़े दल राजद ने अब तक न तो सीट और नहीं उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक किए है. यह अलग बात है कि राजद अपने उम्मीदवारों को सिंबल दे रहा है. सूत्रों के अनुसार पार्टी ने अब तक 100 से अधिक उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है. इसमें से अधिकतर ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है.  राजद  ने उन सीटों पर भी उम्मीदवार दे दिए हैं, जहां से गठबंधन के अन्य घटक दल के प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके है. 
बिहार के बैशाली के  लालगंज सीट को उदहारण के रूप में देखा जा सकता है 
 
बिहार के वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को राजद ने टिकट दे दिया है. राजद ने उन्हें लालगंज से उम्मीदवार बनाया है. शुक्रवार को उन्होंने हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन भी दाखिल किया. इस सीट पर कांग्रेस ने आदित्य कुमार को प्रत्याशी बनाया है.  उन्होंने भी शुक्रवार को ही नामांकन किया. महागठबंधन के दोनों उम्मीदवारों ने एक ही दिन लालगंज सीट से नामांकन भरा. उल्लेखनीय है कि लालगंज की सीट कांग्रेस को मिलने के बाद मुन्ना शुक्ला के घर पर मीटिंग हुई थी. जिसमें लोगों ने मुन्ना शुक्ला की बेटी अथवा पत्नी से निर्दलीय चुनाव लड़ने की मांग की थी. 
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                 
                .jpg) 
                .jpeg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments