किशनगंज(KISHANGAJ):बिहार विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM चीफ असरूद्दीन ओवैसी आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर है.किशनगंज के बहादुरपुर विधानसभा में सभा को संबोधित किया.इस दौरान AIMIM के कार्यकर्ताओं ने असरूद्दीन ओवैसी का गर्म जोशी से स्वागत किया.सभा को संबोधित करते हुए असरूद्दीन ओवैसी चुनाव को लेकर हुंकार भरी है. राजद के खार खाए असरूद्दीन ओवैसी राजद पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि तुमने 4 को भगाए हो हम तुम्हे बिहार से भगाएंगे.असरूद्दीन ओवैसी ने कहा जिन चार विधायक AIMIM छोड़ कर भागे थे वो कायर थे, उन्हें सीमांचल की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक जरूर सिखाएगी.उन्होंने कहा तुम चार को भगाए हो हम 24 की जिताएंगे.
वक्फ बिल को लेकर मोदी नीतीश पर बोला हमला
असरूद्दीन ओवैसी यही नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में जब यादव का संगठन हो सकता है.कुशवाहा, कुर्मी, अपर काष्ठ, दलित महादलित का संगठन हो सकता है तो फिर मुसलमानों का अपना संगठन क्यों नहीं हो सकता.असरूद्दीन ओवैसी ने बहादुरपुर विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवार का नाम की भी घोषणा कर दी है.इसके अलावा असरूद्दीन ओवैसी वक्फ बिल कानून को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर भी जाम कर हमला बोला है.उन्होंने ने का नीतीश कुमार हमारे भरोसे को तोड़ा है। इस बार मुस्लिम समुदाय के लोगों उन्हें याद रखे कि चुनाव में उन्हें सबक सिखाएंगे. असरूद्दीन ओवैसी ने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा सदन में जब हम कानून का विरोध कर रहे हैं, वही चिराग पासवान बिल का समर्थन दे रहे थे.जनता उन्हें ओर उनकी पार्टी को सबक सिखाएगी.
केंद्र सरकार पर जमकर बरसे
वहीं असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ भी मुस्लिम समुदाय से एकजुटता की अपील की जाएगी.एआईएमआईएम नेता गुलाम हसनैन ने कहा कि बहादुरगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमे लाखो लोग शामिल होंगे,उन्होंने कहा कि जबतक केंद्र सरकार वक्फ बिल को खत्म नहीं करेगा हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
Recent Comments