टीएनपी डेस्क: रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिरहोल टोला के पास रविवार की सुबह लगभग चार बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान बसंतपुर निवासी नागेश्वर महतो उर्फ बहाली (45 वर्ष) पिता मलकु महतो के रुप में हुई है. घटना के संबंध में मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि नागेश्वर बाइक से कच्चा कोयला लेकर केदला-चरही मार्ग से गुजर रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया. वाहन चालक नागेश्वर के सिर को कुचलते हुए फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही जिप सदस्य भोला तुरी, बसंतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजलाल महतो, पंसस विशुन करमाली, किसुन महतो, रामलाल महतो, कोलेश्वर महतो, बिरु टुड्डू सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो अस्पताल ले आई है. साथ ही पुलिस ग्रामीणों से सड़क जाम हटाने के लिए आग्रह कर रही है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था.
Recent Comments