टीएनपी डेस्क: चतरा जिले के टंडवा प्रखंड के चर्चित विशुन उर्फ भुवनेश्वर साव हत्याकांड मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि विशुन की हत्या नक्सलियों ने नहीं की थी बल्कि आपसी रंजीश में इस कांड को अंजाम दिया गया था. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित कुमार साहू को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के बाद रविवार की सुबह जेल भेज दिया है. आरोपी प्रखंड के लेम्बुआ गांव का निवासी है और हत्या को अंजाम देने के बाद वह रांची भाग गया था. रांची में वह ऑटो चला रहा था. रोहित के अलावा हत्या में उसके सहयोगी राजू पासवान और दीपक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, चतरा एसपी विकास पांडेय ने बताया कि विशुन साव की हत्या पुरानी रंजिश में की गई थी. एसपी ने कहा कि हत्या को अंजाम उग्रवादी संगठन की तर्ज पर दिया गया था. आरोपी रोहित ने स्वीकार किया कि विशुन साव ने उसे कई केस में फंसा दिया था. इसी कारण उसने विशुन साव की हत्या करने का मन बनाया और अपने तीन अन्य सहयोगियों की मदद से इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
बता दें कि, विशुन साव की हत्या दो फरवरी को पीटकर और गर्दन रेतकर कर दी गयी थी. शव को लेम्बुआ के धमधमा जंगल से पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में मृतक भुनेश्वर साव के पुत्र चंदन कुमार ने टीपीसी के तीन उग्रवादियों के अलावा गांव के 12 अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. हत्या नक्सलियों के अंदाज में किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कई हथियार और सामान बरामद किए हैं.
Recent Comments