टीएनपी डेस्क: हजारीबाग शहर के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. लाश मिलने के साथ ही जितनी मुंह उतनी बात भी शुरू हो गई है.  वैसे, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह सड़क हादसा का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस की अगर मानें तो बाइक सवार युवक पेड़ के पास हादसे का शिकार हुए हैं. देर रात की घटना होने से उन्हें कोई मदद नहीं मिल पाई. इसके कारण उनकी जान चली गई.

सूचना के अनुसार दोनों शादी विवाह में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के अधीन काम करते थे. दोनों शादी समारोह में सजाने का काम करने वाले दो लड़के हल्दी कार्यक्रम से लौट रहे थे. शुक्रवार की रात झील के पास पेड़ में जोरदार टक्कर होने से दोनों की मौत हो गई है. इस हादसे में जान गंवानेवाले एक युवक की पहचान लेपो रोड निवासी विशाल केसरी के रूप में हुई है. इसके अलावा दूसरे युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.