रांची (RANCHI): झारखंड पुलिस के कई अधिकारियों और जवानों को वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें बोकारो जिले में चलाए गए एक सफल स्पेशल ऑपरेशन के दौरान दिखाई गई अदम्य साहस और उत्कृष्ट पेशेवर दक्षता के लिए दिया गया है, जिसमें पांच इनामी नक्सलियों को ढेर किया गया था.

सम्मानित अधिकारी और पुलिसकर्मी
इस विशेष अभियान और अनुसंधान कार्य में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जिन अधिकारियों और कर्मियों को यह सम्मान मिला है, उनमें शामिल हैं:

आईपीएस आईजी होमकर अमूल वेणुकांत
अभियान आईजी माइकल राज एस
आईपीएस इंद्रजीत महथा
आईपीएस सुरेन्द्र कुमार झा
आईपीएस मनोज स्वर्गीयरी
डिप्टी कमांडेंट मिथिलेश कुमार
सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, मंटू कुमार
कांस्टेबल दीनबंधु कुमार, पारस कुमार वर्मा, विकास कर्मकार, भगीरथ रजवार, शिवनंदन हांसदा और अजय मेहता
बोकारो में सफल नक्सल विरोधी अभियान

यह अभियान झारखंड पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान टीम ने पांच वांछित नक्सलियों को मार गिराया था, जिससे उस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ.

केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है जिन्होंने विशेष अभियान, अनुसंधान, खुफिया कार्य या फॉरेंसिक जांच के क्षेत्र में असाधारण कार्य किया हो. इस सम्मान का उद्देश्य पुलिस बल में पेशेवर उत्कृष्टता और मनोबल को प्रोत्साहित करना है.