साहिबगंज(SAHIBGANJ): जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र पर स्तिथ महादेवगंज माल गोदाम के समीप एक छोटी सी कहासुनी ने बड़े वारदात का रूप ले लिया.देखते ही देखते तीन से चार युवकों ने मिलकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर भट्टा के रहने वाले 18 वर्षीय संजीव कुमार उर्फ छोटू यादव को चाकू गोतकर उसकी हत्या कर दी.

वहीं  घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक संजीव कुमार का कुछ युवकों से गाली-गलौज हो गया था.इसी विवाद को लेकर देर शाम जब संजीव घर लौट रहा था तभी महादेवगंज माल गोदाम यानी रेक पॉइंट के समीप तीन से चार युवकों ने मिलकर उसे घेर लिया.और चाकू से कई बार गोतकर संजीव को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते वारदात स्थल पर पहुँचे और घायल संजीव को इलाज के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज पहुँचाया. 

लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई.डॉक्टर प्रशांत कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने के इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, व जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश पांडे दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की छान बीन शुरू कर दी.वहीं पुलिस का यह दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है सभी आरोपी बहुत जल्द सलाखें के पीछे होंगे.

Report: Govind Thakur