चतरा : भ्रष्टाचार के विरुद्ध चतरा में एसीबी की टीम ने बड़ी करवाई की है. सिमरिया एसडीओ के गोपनीय कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी दस हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. एसडीओ सह डीसीएलआर कार्यालय परिसर से ACB की टीम ने उसे दबोचा. शिला गांव निवासी अनिल कुमार से एलआरडीसी कार्यालय में लंबित भूमि वाद का डिसीजन पक्ष में कराने के नाम पर घूस ले रहा था.
40 हजार रुपया की मांग की गई थी, पहली किस्त के बदले 10 हजार ले रहा था. बता दें कि आफताब सिमरिया के ही पुण्डरा गांव का रहने वाला हैं. गिरफ्तारी के बाद आफताब को एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई. एसीबी एसपी आरिफ इकराम ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
Recent Comments