रांची: राजधानी रांची के एक इलाके में रविवार की सुबह फिर  गोली चली है. अपराधियों ने इस बार एक किसान को  निशाना बनाया है. 
आपको बताते चलें कि राजधानी रांची के पिस्का नगड़ी  के साहेर गांव में किसान राजकुमार महतो को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. परिजनों के अनुसार, राजकुमार महतो रविवार की सुबह करीब आठ बजे अपनी खेत में काम कर रहे थे. तभी दो बाइक से आए दो तीन अपराधियों ने उनपर गोली चला दी और भागने लगे. भागने के क्रम में अपराधियों की एक बाइक स्टार्ट नहीं हुई और वहीं छूट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक बरामद कर ली है. वहीं गंभीर रूप से घायल राजकुमार महतो को रिम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने किसान पर तीन राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली उनके पीठ पर लगी है. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.