रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का एक्शन तेज़ है. शहर को साफ़ और सुंदर बनाने को लेकर हर दिन सड़क पर टीम नज़र आ रही है. इसी बीच कांके में अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानदारों का गुस्सा सड़क पर फूटा है. इस दौरान सभी दुकानदार सड़क पर उतर कर पूछ रहे है कि आखिर कहां जाये, कोई जगह अलॉट की नहीं जाती है, और अब बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है. इसी दौरान सैकड़ो दुकानदार ने निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.
इस दौरान हॉकर ने बताया कि कांके रोड से चांदनी चौक तक सड़क किनारे फ़ूड स्टॉल और अन्य ठेले खोमचे को हटा दिया गया है. निगम की ओर से बताया गया है कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में निगम को यह भी सोचना चाहिए की आखिर हटा रहे है तो दूसरे जगह पर शिफ्ट भी करने की जरूरत है. मज़बूरी में दूकान सड़क किनारे लगा कर बिक्री करते है. हम उतने अमीर नहीं है जिससे घर चला सके और अब तो खाने के भी लाले पड़े हैं.
दूसरे दुकानदार विकास ने बताया कि सभी दुकानदार एक साथ जुटे है और सभी बेरोजगार हो गए हैं. अब हम गरीब है तो कहा जायेंगे. अतिक्रमण सिर्फ फुटपाथ दुकानदार ही नहीं कर रहे है. बड़े दुकानों के सामने भी अतिक्रमण किया होते हैं पर वहां कोई कार्रवाई नहीं होती है. ऐसे में अब सरकार की मांग है कि दूसरे जगह शिफ्ट किया जाये. साथ ही दूकान नहीं खुली तो उनका क्या होगा, यह भी चिंता का विषय है.
Recent Comments