TNP DESK- झारखंड के बोकारो में सीबीआई टीम पर हमला किया गया है. यह हमला हरला थाना क्षेत्र में हुआ है. सेक्टर 8 स्थित कालीबाड़ी के पास बुधवार को वाहन रिकवरी एजेंट को अरेस्ट कर ले जा रही धनबाद सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. तीन अधिकारियों के चोटिल होने की सूचना है. तीनों अधिकारियों को प्रारंभिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. सूचना के मुताबिक सीबीआई की आठ सदस्य टीम वाहन रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को गिरफ्तार करने गई थी. आरोप है कि एक ग्रामीण ने झारखंड ग्रामीण बैंक से ट्रैक्टर लोन पर लिया था. लोन चुकता नहीं करने पर रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी ने गाड़ी जब्त कर ली थी. जब ट्रैक्टर मालिक ने बैंक का लोन चुकता कर दिया और जब्त ट्रैक्टर रिलीज करने का आदेश लेकर रिकवरी एजेंट के पास पहुंचा तो उसने ट्रैक्टर छोड़ने के बदले बैंक अधिकारी वह खुद के लिए पैसे की मांग की. पीड़ित ने इसकी शिकायत धनबाद सीबीआई की एंट्री करप्शन ब्रांच से की. बुधवार को टीम बोकारो सेक्टर 9 पहुंची और धनराज चौधरी को पैसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. धनराज चौधरी को गाड़ी में बैठाकर टीम ले जा रही थी तभी कालीबाड़ी के पास लोगों की भीड़ जुट गई .फिर अधिकारियों पर हमला कर दिया गया. हमले की सूचना के बाद बोकारो पुलिस भी पहुंची. सीबीआई के अधिकारियों ने हरला थाना में इस संबंध मुकदमा दर्ज कराया है.यह भी चर्चा है कि बैंक ने ट्रैक्टर का ऑक्शन कराया था.ऑक्शन में किसी ने ट्रैक्टर लिया था.ट्रैक्टर लेने जब वह गए तो पैसे की मांग की गई.जिसके बाद सीबीआई में शिकायत की गई.उसी शिकायत पर सीबीआई की टीम पहुंची थी और रिकवरी एजेंट को रकम लेते पकड़ा था.फिर रिकवरी एजेंट ने भीड़ को उकसा कर हमला करा दिया.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
Recent Comments