धनबाद(DHANBAD): कोयला अधिकारियों के लिए एक सुखद समाचार आया है. अब कोयला अधिकारियों को परिवर्तनशील महंगाई भत्ता 51.8 प्रतिशत की दर से भुगतान होगा. पूर्व की तुलना में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बता दें कि कोल इंडिया में अधिकारियों का महंगाई भत्ता 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को संशोधित होता है.
वर्तमान में संशोधन से कोयला अधिकारियों को ₹2000 से लेकर ₹6000 तक का लाभ हो सकता है. इधर, यह भी जानकारी आई है कि कोयला कामगारों को नन एग्जीक्यूटिव से एग्जीक्यूटिव में प्रमोशन के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सी बीटी) 29 नवंबर को होगा. गुरुवार को इस संबंध में पत्र जारी कर दिए गए है.
कोल इंडिया ने कर्मचारियों को अधिकारी वर्ग में प्रमोशन के लिए 25 फरवरी 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया था. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 थी. इसके तहत कुल 16 विभागों में प्रमोशन के लिए सूचना जारी की गई थी. हजारों कामगारों ने अधिकारी बनने के लिए आवेदन किया था. अब 29 नवंबर को परीक्षा होगी और इसमें जो उत्तीर्ण होंगे, वह अधिकारी बन जाएंगे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
 
                             
                        .jpg) 
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments