टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जमशेदपुर में इन दिनों अपराधियों को तांडव देखने को मिल रहा है एक तरफ जहां चोरों ने आतंक मचा रखा है तो वहीं गोलीबारी और हत्या जैसी घटनाओं से लोग दशहत में है. ताजा मामला उलीडीह के  खड़िया बस्ती का है.जहां थाना क्षेत्र के जहां एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है.मृतक की पहचान खड़िया बस्ती के रहनेवाले 27 साल के ननकू लाल के रूप में हुई है.जो कारपेंटर का काम करता था.

हत्या की खबर से परिवार में मातम

मृतक के भाई ने बताया कि ननकू लाल शुक्रवार के शाम घर से निकला था उसके बाद वह वापस नहीं आया. घरवालों ने सोचा कि घर के बगल में एक शादी समारोह है जिसमे वह चला गया होगा, इसलिए शायद वापस नहीं आया, लेकिन सुबह उसकी हत्या की खबर के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया.

 पढ़ें वारदात की वजह

मिली जानकारी के मुताबिक ननकू लाल अपने तीन भाईयों में सबसे छोटा था, जिसका विवाद मोहल्ले के ही लल्ला लापत और सिरी से विवाद चल रहा था. इन लोगों के बीच कुछ दिन पहले मारपीट और पत्थरबाजी भी हुई थी.जिसको लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया, लेकिन पुलिस ने समझौता करवा दिया था, मृतक के परिजनों का कहना है कि इन्ही लोगों ने उसके भाई की हत्या की है.वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.