जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): पिछले दिनों दो बच्चों के विवाद के बाद साकची और बिस्टुपुर थाना क्षेत्र रणक्षेत्र बन गया था. इसी दौरान डीसी लॉन में हुई तोड़फोड़ की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इसी मामले को लेकर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय डीसी लॉन पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी लॉन के मालिक से ली.
विधायक सरयू राय ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज में जो लोग स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं, पुलिस उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उनकी गाड़ियां, जो मौके पर खड़ी थीं, बिस्टुपुर थाना प्रभारी के निर्देश पर वहां से हटवा दीं.
सरयू राय ने कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि बिस्टुपुर पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की, तो वे इस मामले को राज्य सरकार के समक्ष उठाएंगे.
क्या है पूरा मामला: जमशेदपुर के साकची और बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों देर रात दो बच्चों के बीच हुआ मामूली झगड़ा देखते ही देखते बड़ा विवाद बन गया था. कहा जा रहा है कि इस छोटे से विवाद ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया और दोनों समुदायों के 50 से 60 लोग आमने-सामने आ गए. सड़क पर जमकर मारपीट और हंगामा हुआ. इसी दौरान बिस्टुपुर स्थित डीसी लॉन्ज पार्लर में भीषण तोड़फोड़ की गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पक्ष ने सुई और इंजेक्शन से हमला कर कई युवकों को घायल कर दिया. लगभग 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए, जिन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
.jpeg) 
                             
                        .jpg) 
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments