जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश की वजह घर के छतों पर पानी जम जा रहा है. वहीं बारिश के कारण गमले में पानी जमा होने की वजह से डेंगू होने की संभावना भी बढ़ गई है. ऐसे में छोटा गोबिंदपुर में बढ़ते डेंगू के मामलों को देख कर लोगों की चिंता बढ़ गई है. इसके अलावा भोला बगान में डेंगू संभावितों की मौत के बाद जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के द्वारा भोला बगान में एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया जा रहा है. इस क्रम में जिस घर में निधन की बात कही जा रही है, उनके घर के ऊपर बहुत ज़्यादा जल जमाव देखा गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ परितोष ने कहा कि डेंगू जल में मच्छर के होने से होता है. इसी लिए लोगों को ख़ुद जागरूक होना होगा, ताकि सतर्कता बरती जा सके. साथ ही इस बीमारी को दूर भगाया जा सके. ऐसे में जिला परिषद् कार्यालय में निःशुल्क ब्लीचिंग पाउडर भी वितरण किया जा रहा है.

रिपोर्ट : रंजीत ओझा