देवघर (DEOGHAR): देवघर के खागा थाना अंतर्गत बगदाहा राणा टोला निवासी महेश्वर राणा को शनिवार के सुबह खागा थाना के सहयोग से सारठ थाना की पुलिस टीम द्वारा उसके घर में अचानक छापामारी शुरू कर दी. बाद में पुलिस वृद्ध महेश्वर राणा को अपने साथ सारठ थाना ले गयी. फिर अचानक दोपहर बाद वृद्ध को वापस उसके घर पहुँचा दिया. घर पहुचते ही परिजनों को लगा कि महेश्वर राणा की स्थिति ठीक नहीं है. परिजन आनन फानन में उसे पास के जिले जामताड़ा ले जाने लगे. इसी बीच वृद्ध ने दम तोड़ दिया. अपने बीच महेश्वर का साथ छूटने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने बताया कि जब पुलिस उसे अपने साथ ले गयी तो वह बिल्कुल स्वस्थ थे. परिजनों ने पुलिस वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने बेबजह महेश्वर को बुरी तरह पीटा है जब उसकी हालत खराब होने लगी तो घबड़ाकर पुलिस उसको घर पहुँचा दी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है.
स्थानीय विधायक ने पुलिसकर्मियों पर लगाया गंभीर आरोप
बताया जा रहा है कि सारठ थाना अन्तर्गत लोधरा मोड़ में एक माह पूर्व महेश्वर राणा का नाती संतोष कुमार राणा अपने ही गांव के एक लड़की को लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद लड़की पक्षों के दवाब में आकर सारठ एवं खागा थाना की पुलिस सदलबल महेश्वर राणा के घर पहुंचे और उसको जबरन उठाकर ले गए. जिसके कुछ घंटे बाद ही उनकी मृत्यु हो गयी. पुलिस के इस कारनामे की बात स्थानीय विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह को मिला तो वे मृतक के घर पहुँच गए. मृतक के परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. विधायक ने कहा कि देवघर पुलिस बेबजह साइबर के नाम पर लोगो को उठाती है और उनसे उगाही कर के अधिकांश को छोड़ देती है. महेश्वर राणा की मौत का जिम्मेवार भी पुलिस है. पुलिस की पिटाई से मर्माहत में बेगुनाह की जान चली गयी. देवघर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विधायक ने सभी पहलू की स्वच्छ जांच करने की मांग की है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
साइबर के नाम पर भले ही देवघर पुलिस को दिन प्रतिदिन सफलता हाथ लग रही है लेकिन इसका दुष्परिणाम भी पुलिस को झेलना पड़ रहा है. पुलिस पर साइबर के नाम पर उगाही का आरोप लग रहा है. अब देखना होगा की विधायक द्वारा पुलिस के खिलाफ़ लगाया गया आरोप कितना सच है. लेकिन एक बात तो तय है कि देवघर पुलिस पर दाग पिछले एक महीना में कई बार लग चुका है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments