रांची (RANCHI):झारखंड का टेरर कहा जाने वाला अमन एनकाउंटर में मार गया. रांची से लेकर पलामू तक हलचल तेज है. एक ऐसे गैंगस्टर का एन्काउंटर हुआ जो पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया था. ऐसे में मुठभेड़ के बाद DGP अनुराग गुप्ता ने पहली बार पूरी वारदात की कहानी बताई है. कैसे पूरी घटना हुई. जिसमें अमन साहू मारा गया.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा है कि यह पूरी घटना कैसे घटी है जिसे लेकर एटीएस के एसपी को घटनास्थल पर भेजा गया है . पूरे मामले की तह तक जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में एक जवान घायल भी हुआ है. दरअसल अमन साव को रायपुर से झारखंड के एक कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड में भेजा जा रहा था. क्योंकि वह शातिर अपराधी था. ऐसे में सुरक्षा के लिए एटीएस की टीम भी साथ में थी .
इसके बावजूद घटना कैसे घटी है यह जांच का विषय है .उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का काम अपराधी को पड़कर जेल भेजना है और झारखंड की पुलिस वह कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में अमन साहू विकास तिवारी अमन श्रीवास्तव और प्रिंस खान गिरोह सक्रिय है. इन सभी पर नकेल कसा जाएगा. झारखंड अपराध मुक्त राज्य हो इसके लिए पुलिस काम कर रही है.
Recent Comments