धनबाद(DHANBAD): धनबाद में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया.  चालक ने चतुराई दिखाई अन्यथा अगर   भीड़भाड़ वाले इलाके में यह घटना हुई होती, तो जान माल की क्षति हो सकती थी.  दरअसल, धनबाद के राजगंज  से कोयला लोड कर  साहिबगंज की ओर जा रहा ट्रक  अचानक धू -धू  कर जलने लगा.  संभवत शार्ट सर्किट से आग लगी होगी.  ट्रक  में आग लगते ही चालक ने एक खाली जगह पर वाहन  को रोक दिया.  

चालक के अनुसार गोविंदपुर पार करते ही खुदिया  पुल के पास वाहन  के इंजन से जोर  की आवाज आई और धुआं निकलने लगा.  उसने तुरंत गाड़ी को सुनसान  स्थान पर खड़ा कर दिया और आग बुझाने के प्रयास में जुट गया.  उसने गाड़ी में रखी बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया.  लेकिन आग काबू में नहीं आ रही थी.  इस बीच स्थानीय लोगों की मदद से दमकल विभाग को खबर की गई. 

 दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.  यह ट्रक अगर भीड़भाड़ वाले इलाके में होता , तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.  गनीमत  रही कि गोविंदपुर पार करने के बाद  ट्रक  में आग लगी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो