धनबाद (DHANBAD) : धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तिलैया पंचायत में गुरुवार सुबह एक अजीबोगरीब घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. एक युवक जब एक विवाहित महिला से मिलने उसके घर पहुंचा, तो ग्रामीणों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.
सूचना मिलते ही बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि घायल युवक मनीष कुमार दास (26) बेहराकुदर-बरोरा का रहने वाला है. उसका तिलैया पंचायत की एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध था, जो दो बच्चों की मां है.
गुरुवार सुबह मनीष अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, लेकिन ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने घर को घेर लिया. खुद को फंसा देख मनीष दीवार फांदकर भागने लगा, मगर लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद भीड़ उसे गांव के मंदिर ले गई और महिला से शादी कराने की मांग करने लगी.
इसी बीच पुलिस ने हस्तक्षेप कर युवक को हिरासत में लिया. वहीं महिला के पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि दो युवक उसके घर आए और उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की. विरोध करने पर वे सोने की चेन और 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है या लूटपाट से, इसकी जांच की जा रही है.
 
                             
                        .jpg) 
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments