धनबाद (DHANBAD) : सुबह-सुबह धनबाद में मॉर्निंग वॉक को निकले इस बुजुर्ग को क्या मालूम था कि "काल"  उनका पीछा कर रहा है और आज के बाद कभी वह मॉर्निंग वॉक को नहीं जा सकेंगे. दरअसल, गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. यह घटना बलियापुर बाईपास स्थित तपोवन कॉलोनी के पास हुई है. मृतक की पहचान तेज नारायण गुप्ता के रूप में की गई है. घटना सुबह 6:30 की है.

वह टीवीएस शोरूम के पास थे, तभी सीमेंट से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने तुरंतअस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोक लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. सरायढेला  पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव  को जब्त कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो