धनबाद(DHANBAD): धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर बुधवार को पहुंचे लोग आक्रोश में थे.  ट्रक चालक सुरेंद्र यादव की मौत के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर शव  के साथ प्रदर्शन किया.  प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर और ट्रक को आड़े -तिरछे  लगाकर सड़क जाम कर दी.  यातायात बाधित कर दिया.  सूचना पर पहुंची पुलिस में स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. गिरफ्तारी का भरोसा मिलने पर लोग शांत हुए.  बताया गया कि 1 मार्च की रात बरमसिया के रहने वाले ट्रक चालक सुरेंद्र यादव के साथ बरवाअड्डा  में ट्रक पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था.

इसी दौरान कई लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी.  घटना में सुरेंद्र यादव और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें जालान  अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  जहां इलाज के दौरान मंगलवार को सुरेंद्र यादव की मौत हो गई.  मृतक के परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने  पीट -पीट  कर हत्या कर दी है.  अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.  स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी और डीएसपी पहुंचे.  लोगों को समझाया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का भरोसा दिया, तब आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम हटाया. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो