धनबाद(DHANBAD): एक ट्रक मालिक अपनी गाड़ी ब्लैक लिस्ट होने के बाद 2 साल से यह खोज रहे थे कि आखिर उनके ट्रक नंबर की दूसरी गाड़ी कहां और कैसे चल रही है? खोजते -खोजते बुधवार को ट्रक मालिक को तब सफलता मिली ,जब उनके ट्रक का नंबर लगा दूसरा ट्रक झरिया में दिखाई दिया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और जांच -पड़ताल कर रही है. वैसे फर्जी नंबर लगा कर ट्रक चलाने का यह कोई पहला मामला पकड़ में नहीं आया है. इसके पहले भी इस तरह के मामले पकड़ में आते रहे है. सूत्र तो यह भी बताते हैं कि कोलियरी इलाकों में जो वाहन कोयले की ट्रांसपोर्टिंग करते है. उनमें भी इस तरह का प्रयोग किया जाता है.
अभी हाल ही में, झारखंड के वित्त मंत्री धनबाद आए थे
वैसे अभी हाल ही में, झारखंड के वित्त मंत्री धनबाद आए थे. उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि कोलियरी परिसर में चलने वाले वाहनों के कागजात की जांच की जाँए. अगर वहां के कागजात फेल मिले या फर्जी मिले तो सख्त कार्रवाई की जाए. वैसे तो यह आदेश उन्होंने राजस्व बढ़ाने के लिए दिया था. लेकिन सूत्र दावा कर रहे हैं कि कोलियरी परिसर में ट्रांसपोर्टिंग में लगे वाहन फर्जी नंबर से भी चलाए जाते है. इसके अलावा अवैध कोयला ढोने में भी ऐसे ट्रको का इस्तेमाल किया जाता है. बता दे कि धनबाद -झरिया में पहले भी कई मामलों में साबित हो चुका है कि एक चोर को एक सौ राजा के बराबर बुद्धि होती है. एक बार फिर यह बात साबित हुई है.
फर्जी नंबर लगी गाड़ियां कोलियरी इलाकों में भी खूब दौड़ती है
दरअसल, फर्जी नंबर लगी गाड़ियां कोलियरी इलाकों में खूब दौड़ती है. इन गाड़ियों से अवैध कोयला से लेकर अन्य सामान ढोये जाते है. अभी एक ऐसा मामला पकड़ में आया है कि एक ही नंबर का ट्रक धनबाद की झरिया में भी चल रहा था और इस नंबर का ट्रक उत्तर प्रदेश में भी दौड़ रहा था. सूत्रों के अनुसार बुधवार को झरिया में एक ऐसा ट्रक पकड़ा गया ,जिस पर फर्जी नंबर लगा था. निमियाघाट से ट्रक मालिक जब झरिया पहुंचे तो उन्होंने अपने ही ट्रक के नंबर का दूसरा ट्रक होने की पहचान की. फिर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने फर्जी नंबर ट्रक को जब्त कर लिया है. घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में कई चर्चाएं है. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर एक ही नंबर के दो ट्रक सड़क पर कैसे चल रहे थे? ट्रक मालिक ने बताया कि मेरा ट्रक संख्या जेएच 10 बीके 0211 यूपी में चलता है. इसी नंबर का दूसरा ट्रक भी सड़क पर चल रहा है.
ऑनलाइन फाइन चालान कटने के बाद चकराया ट्रक मालिक का माथा
13 जून 2022 को ऑनलाइन 41,320 रुपए का फाइन चालान काटा गया. वहीं दूसरी बार 25 अप्रैल 2023 में 44,800 का ऑनलाइन नोटिस भेजा गया. वह आश्चर्य में पड़ गए. फिर उनके ट्रक को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया. उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि अखिय यह सब हो क्या रहा है. फाइन चालान काटने का कोई कारण उन्हें समझ में नहीं आ रहा था. उन्हें किसी ने बताया कि हो सकता है आपके ट्रक नंबर की कोई दूसरी गाड़ी सड़क पर चलती होगी. फिर वह लगातार ट्रक के नंबर का इस्तेमाल करने वाले दूसरे ट्रक का पता कर रहे थे. तभी उन्हें पता चला कि झरिया के सिंदरी रोड में मेरे ही ट्रक के नंबर प्लेट पर दूसरा ट्रक चल रहा है. झरिया में इस बात की चर्चा है कि फर्जी नंबर लगाकर ट्रको से कोयला चोरी और तस्करी तक की जाती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments