धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल में चेन छिनतई की घटनाओं के बाद पुलिस की नजर बिहार के कोढ़ा गैंग पर टिक गई है. कोढ़ा गैंग की खोज में धनबाद पुलिस लगी हुई है. पुलिस की एक विशेष टीम बिहार भेजी गई है. धनबाद में फिलहाल कहीं ना कहीं चेन छिनतई की घटनाएं हो रही है. हाल के दिनों में कई महिलाओं से चेन की छिनतई हुई है. अब तो चेन झपटने वाले पुरुष को भी नहीं छोड़ रहे है. घटना के बाद धनबाद पुलिस ने कई फुटेज निकाला है. लेकिन क्रिमिनल्स पकड़े नहीं जा सके है. अब पुलिस अलग रणनीति पर काम कर रही है.
सूत्रों के अनुसार पुलिस को संदेह है कि बिहार का कोढ़ा गैंग ही इसके पीछे है. और जब तक उस गैंग के लोगों को नहीं पकड़ा जाएगा, घटना को रोकना कठिन है. धनबाद से बिहार गई टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करेगी. फिलहाल धनबाद पुलिस ने कोढ़ा गैंग को जिन लोगों को पहले जेल भेजा था. उन पर भी नजर रख रही है. पुलिस के अधिकारी मोहल्ले और कॉलोनियों के लोगों से संपर्क कर रहे है. यह पता लगा रहे हैं कि हाल के दिनों में किसी बाहरी व्यक्ति ने किराए पर मकान या फ्लैट तो नहीं लिया है. यह भी देखा जा रहा है कि हाल के दिनों में किन-किन लोगों ने तेज रफ्तार की बाइक खरीदी है और उनकी एक्टिविटी क्या है?
जिले के होटल और लॉज में ठहरने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है. बताया जाता है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए शहर में भी पुलिस सक्रिय है. इसके तहत कई जवानों को बाइक से भीड़ भाड़ वाले इलाके में, मंदिर और वैसे स्थान जहां महिलाएं आती -जाती है, लगाया गया है. शिवरात्रि के दिन भी कई महिलाओं के गले से अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली थी. इसके बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है. अब पुलिस हाथ धोकर स्नैचरों के पीछे पड़ी हुई है. देखना है पुलिस को कब तक इसमें सफलता मिलती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments