धनबाद(DHANBAD) : धनबाद एसीबी की टीम को सोमवार को फिर एक सफलता मिली.एसीबी की टीम ने दस हज़ार घूस लेते एक मुखिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मुखिया बोकारो जिले के चंद्रपुरा की पपलो पंचायत के मुखिया है. प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि के लिए₹20,000 एक लाभुक से घूस मांग रहे थे. लाभुक ने इसकी शिकायत एसीबी से की.
एसीबी ने शिकायत की जांच की और जांच सही पाने के बाद छापेमारी की योजना बनाई. सोमवार को₹10000 लेते मुखिया को उसके घर से एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी की टीम ने घर की जांच पड़ताल भी की है और उसे लेकर धनबाद चली आई है. धनबाद एसीबी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments