धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के बाजार धनतेरस और दिवाली पर खूब "खनक" रहे है. कारोबारी भी दिल खोलकर इसका स्वागत कर रहे है. धनतेरस शनिवार को है. धनतेरस के दिन धनबाद के बाजार में  खूब धनवर्षा होने की उम्मीद है. बाजार में दुर्गा पूजा के बाद भीड़ कम नहीं रही है. बोनस के पैसे का असर अभी भी बाजार पर साफ-साफ देखा जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में 2025 में लोगों की आर्थिक क्षमता बोनस के रूप में बढ़ी है. कोयला उद्योग में तो रिकॉर्ड बोनस मिला है.  

जीएसटी में छूट ने लगा दिया है तड़का 

इधर, जीएसटी में छूट भी बाजार की खानखनाहट का एक बहुत बड़ा कारण है. कंपनियों ने भी आकर्षक उपहार देकर ग्राहकों को अपनी ओर खींचने की कोशिश की है. उपहार अभी दीपावली तक चलेगा.  सोने के भाव बढ़ने से लोगों की रुचि थोड़ी जरूर कमी है, लेकिन हल्के गहनों  की डिमांड कम नहीं हुई है. सोना कारोबारी भी मेकिंग चार्ज में छूट देकर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे है. धनतेरस को ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे अधिक रौनक है. कई कंपनियों के उत्पाद आउट ऑफ मार्केट चल रहे है. जीएसटी में छूट की वजह से ग्राहक धनतेरस पर गाड़ी डिलीवरी लेने के लिए उत्सुक है.  

गाड़ियों की डिलीवरी रिकॉर्ड की ओर अग्रसर 

गाड़ियों की डिलीवरी भी 2025 में रिकॉर्ड बनने की ओर अग्रसर है.  जीएसटी कम होने से इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी बूम पर है.  टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोबाइल आदि की बिक्री बढ़ी है. रियल एस्टेट सेक्टर में भी तेजी है. घरों की बुकिंग हो रही है, ऑफर भी दिए जा रहे है. बताया जाता है कि बीसीसीएल, रेलवे, टिस्को ,ईसीएल के बोनस का पैसाअभी भी बाजार में "खनक" रहा है. कहा जा सकता है कि कई सालों के बाद धनबाद का बाजार इस बार धनतेरस और दिवाली में पूरी क्षमता के साथ खनकेगा

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो