रांची (RANCHI): राजधानी में इंडियन पुलिस सर्विस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य दिवाली मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी धर्मपत्नी एवं गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन के साथ किया. मुख्यमंत्री के आगमन पर इप्सोवा की अध्यक्ष शिखा गुप्ता और संगठन की सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई.

तीन दिवसीय यह दिवाली मेला 16 से 18 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें पारंपरिक संस्कृति, उत्सव और पारिवारिक आनंद का संगम देखने को मिलेगा. मेले में गृह सजावट के सामान, हस्तशिल्प, परिधान, आभूषण और झारखंडी व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए हैं. बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम जोन, फन राइड्स और ड्रॉइंग प्रतियोगिता भी रखी गई है.

शुभारंभ के मौके पर स्थानीय कलाकारों ने लोकनृत्य और संगीत प्रस्तुत कर उत्सव का माहौल बना दिया. आने वाले दिनों में रॉक बैंड प्रतियोगिता, कठपुतली शो, फेस पेंटिंग, मिट्टी कला प्रदर्शन और एरो मॉडलिंग शो जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने इप्सोवा के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सद्भाव, संस्कृति और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कहा कि यह मेला झारखंड पुलिस परिवार की एकता का प्रतीक होने के साथ-साथ रांचीवासियों के लिए खुशियों का अवसर भी है.

रिपोर्ट : संतोष सिंह