दुमका(DUMKA): मानव जीवन का कोई ठिकाना नहीं. कब, किसका, किस रूप में जीवन लीला समाप्त हो जाए, कोई नहीं जानता. ऐसा ही एक वाकया दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से सामने आया है. चलती बाइक पर पेड़ की डाली टूट कर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बाइक सवार दो लोग घायल हुए है.

जानकारी के अनुरूप यह घटना शनिवार सुबह दुमका रामपुरहाट मुख्य मार्ग एनएच 114 A पर केसरगढ़ गांव के समीप की है. मोहल पहाड़ी पोखरिया निवासी कमलेश यादव अपने चाचा गंगाधर यादव और मित्र समीर गोराई के साथ बाइक से घर से निकला. दोस्त को शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन छोड़ते हुए चाचा भतीजा शिकारीपाड़ा में अपनी चाय दुकान खोलना था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. जैसे ही वे लोग बाइक से केसरगढ़ गांव के समीप पहुंचे आम के पेड़ की एक  डाली चलती बाइक पर गिर पड़ी. इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में तीनों को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने कमलेश यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि कमलेश के चाचा और उसके मित्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि परिजन दोनों को लेकर पश्चिम बंगाल गए है.

ज्ञात हो कि दुमका शिकारीपाड़ा के बीच सड़क किनारे दर्जनों ऐसे पेड़ है जो वर्षों से सूखे पड़े है जिससे हमेशा खतरा बना रहता है. जरूरत है समय रहते ऐसे पेड़ को हटाने की अन्यथा भविष्य में भी किसी बड़ी घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

रिपोर्ट: पंचम झा