पलामू (PALAMU) : हत्या कर शव जलाने के मामले में दो अभियुक्तों को लेसलीगंज थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला है 16 अगस्त का, जहां जनेश्वर सिंह और उसके पिता राजेश्वर सिंह ने मिलकर मनोज भुईयाँ उर्फ मनु (उम्र 20 साल) की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद अगले दिन यानि 17 अगस्त को दोनों ने शव को भुरी जंगल में ले जाकर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से जला दिया था. इसके बाद मृतक के परिजन ललन भुईयाँ ने पुलिस को मामले की जानकारी दी थी और ललन ने ही लेस्लीगंज थाने में धारा-103 (1)/238 (b)/3(5) BNS 2023 के अन्तर्गत मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी. इधर पुलिस के संज्ञान में मामला आते ही, पुलिस जांच में जुट गई. जहां छानबीन के दौरान यह बात प्रकाश में आई कि 16 अगस्त को मनोज भुईयाँ और दोनों अभियुक्त जनेश्वर सिंह तथा राजेश्वर सिंह के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. विवाद बढ़त गया जिसके बाद बाप बेटे ने मिलकर मनोज भुईयां को मौत के घाट उतारा था.

पुलिस की कार्ररवाई के दौरान अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया है और दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही छानबीन के दौरान भूरी जंगल से मृतक मनोज भुईयां का जला हुआ अस्थि अवशेष मिला है.

वहीं छापामारी दल में थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, विक्रम शील, राजू माँझी, अजय कुमार, और लेस्लीगंज रिजर्व गार्ड एवं चालक शामिल थे.