रांची(RANCHI): गैंगस्टर में बढ़ते अदावत को देखते हुए जेल प्रशासन अलर्ट पर है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए वहीं कई कुख्यात गैंगस्टर को एक जेल से दूसरे जेल शिफ्ट भी किया जा रहा है. पहले सुजीत सिन्हा को पलामू सेंट्रल जेल से साहिबगंज भेजा गया. वहीं अब कुख्यात अंतर्राष्ट्रीय अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को रामगढ़ जेल से जमशेदपुर घाघीडीह जेल भेजने की तैयारी चल रही है.सुरक्षा को देखते हुए रामगढ़ से दूसरे जेल शिफ्ट किया जाएगा.

बता दे कि मयंक सिंह को 23 अगस्त को अजरबैजान से गिरफ्तार करने के बाद ATS रांची लेकर पहुंची थी. इसके बाद से ही मयंक रामगढ़ जेल में है. लेकिन रामगढ़ जेल की सुरक्षा उतनी बेहतर नहीं है. और मयंक सिंह एक अंतर्राष्ट्रीय अपराधी के लिस्ट में शामिल है. जिसे देखते हुए अब हाई सिक्युरिटी जेल भेजने की  तैयारी की जा रही है. इसके पीछे की भी कई वजह है. हाल के दिनों में सुजीत सिन्हा और अमन साहू गैंग के बीच अदावत देखि जा रही है. जिसे देखते हुए सभी जेल में बंद अपराधियों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

इसके अलावा अभी दो दिन पहले ही सुजीत सिन्हा को पलामू सेंट्रल जेल से साहिबगंज जेल शिफ्ट किया गया है. सुजीत सिन्हा एक कुख्यात गैंगस्टर है और लंबे समय से पलामू जेल में बंद है. लेकिन जेल से गैंग चलाने का आरोप सुजीत पर लगा. खुद गैंगस्टर राहुल सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की गई थी. जिसमें बताया गया कि पलामू जेल से सुजीत सिन्हा गैंग चला रहा है. इसमें जेल की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया था.साथ ही धमकी दी थी की पलामू सेंट्रल जेल के गेट से लेकर पूरे पलामू को अशांत कर देंगे. इसके बाद ही सुरक्षा को देखते हुए सुजीत सिन्हा को दूसरे जेल शिफ्ट किया गया.