धनबाद(DHANBAD):धनबाद के (निरसा) गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मोहलबागान कोलोनी के घरों में बीती रात चोरो ने चार घरों से लगभग दो लाख की संपत्ति लेकर चोर चंपत हो गया.पुलिस पुरे घटना की जानकारी लेने के लिए के बाद चोरो की तलाश में जुट गए है. वहीं चोरी की सुचना पर सांसद प्रतिनिधि प्रशांत बनर्जी ने क्षेत्र का दौरा किया पीड़ितों सुद्दू बाउरी, भादो बाउरी, दुखा पासी, मनोज कुमार से मिलने पहुंचे.

ग्रामीणों में दहशत

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित इसीएल कर्मी सुद्दू बाउरी ने कहा की बुधवार की रात करीब 11.30 बजे घर का ताला बंद कर ड्यूटी करने चले गए। सुबह 4:05 में जब वापस घर लौटे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है.घर के अंदर प्रवेश करते ही देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमीरा में रखा गले का चैन, कान की बाली एवं हाथ का कड़ा सहित पच्चास हजार रूपये नगद गायब है.इसकी सूचना गल्फरबाड़ी पुलिस को दी है. क्षेत्र लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत है.

सांसद प्रतिनिधि ने पुलिस पर कई आरोप

प्रशांत बनर्जी ने पुलिस के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी चाहे वह कुमारधुबी क्षेत्र हो या मैथन या फिर गल्फरबाड़ी सभी क्षेत्रों में चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है, गल्फरबाड़ी ओपी प्रभारी दीपक कुमार दास जब से ओपी में अपना योगदान दिए है तब से एक आलीशान होटल में अपना ठिकाना बनाए हुए है, जनता का फोन नहीं उठाते है पूरे क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार को खुली छूट दे रखे हैं, ऐसे में प्रभारी कैसे अपराधियों पर लगाम लगा सकते है.बोलने पर कहते हैं जहा जाना हैं चले जाए कोई फर्क नहीं पड़ेगा,आखिर जनता किस पे भरोसा करें,मैं विभागीय अधिकारी से मांग करूंगा कि गल्फरबाड़ी ओपी प्रभारी दीपक कुमार दास पर जांच होने चाहिए आखिर उनके इनके महंगे शौख का भुगतान कौन कर रहे हैं,अगर पुलिस ही लाचार हो तो चोरों का मनोबल बढ़ना लाजमी है.

रिपोर्ट-नीरज कुमार