गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के पचम्बा थाना पुलिस ने मजदूर उमेश दास हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस इस हत्याकांड में तीन आरोपियों को पकड़ने में सफल हुई है. तीनों की गिरफ्तारी के बाद एसपी डॉ. विमल कुमार के साथ DSP कोसर अली,  इंस्पेक्टर मंटू कुमार और थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. इस दौरान SP विमल ने बताया कि हत्याकांड में पचम्बा थाना इलाके के मानिकलालो गांव के तीन आरोपी बसंत दास, सोमर दास और हरी लाल दास को गिरफ्तार किया गया है.

SP ने बताया कि आपसी रंजिश में मजदूर उमेश दास की हत्या की गई थी. तीनों आरोपियों ने एक साइकिल के कारण उमेश की हत्या कर दी थी. हालांकि, जरूरत पड़ने पर तीनों से और भी पूछताछ की जा सकती है. लेकिन साइकिल लेनदेन ही इस हत्याकांड का एक मात्र कारण सामने निकल कर आया है. बता दें कि, मृतक उमेश दास डुमरी थाना के ससारखो गांव का रहने वाला था और मजदूरी के लिए 4 मार्च को पचम्बा के मानिकलालो गांव आया था. लेकिन उसी देर रात मृतक का शव गांव में पड़ा मिला. पास में ही उसका साइकिल भी पड़ा मिला था.

रिपोर्ट: दिनेश