साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड पर स्तिथ सूर्य देव गंगा घाट पर महाकुंभ के तर्ज पर 12 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक राजकीय माघी पूर्णिमा मेला लगने वाला है. इस मेले की तैयारी लगभग जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है. उत्तर वाहिनी गंगा नदी के तट पर लगने वाले इस माघी मेले को संथाल परगना के आदिवासी व बिंदिन समाज के लोगों द्वारा महाकुंभ का दर्जा दिया गया है. इसलिए साफा होड़ गुरु बाबाओं द्वारा माघी पूर्णिमा के दिन ही गंगा नदी में गंगा स्नान कर पवित्र मन से बाबा भोलेनाथ, प्रभु श्रीराम व मां गंगा की पूजा अर्चना की जाती है.
वहीं, माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने के लिए सिर्फ राज्य के संथाल परगना से ही नहीं बल्कि बंगाल, उड़ीसा और असम के अलावा कई अन्य राज्य से भी आदिवासी समुदाय के लोग बड़े संख्या में गंगा स्नान करने के लिए आते हैं. साथ ही साथ गुरु बाबाओं द्वारा गंगा नदी के किनारे अखाड़ा भी लगाया जाता है. इधर, मेले की तैयारी को लेकर जिले के डीसी हेमंत सत्ती ने कहा कि मेले को लेकर खास तेयारी कर ली गई है. लोगों के ठहरने के लिए पंडाल बनाये गये हैं. साथ ही अस्थाई शौचालय का भी निर्माण कराया गया है. जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है ताकि मेले में आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
रिपोर्ट: गोवंद ठाकुर
Recent Comments