गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह में एक बार फिर जीएसटी के अधिकारियों द्वारा गिरिडीह के चर्चित टीएमटी सरिया कंपनी अतिवीर समूह के तीन दफ्तरों में जीएसटी से संबंधित छापेमारी की जा रही है.जीएसटी टीम के सारे अधिकारी रांची से आए है.बताया जाता है कि यह छापेमारी झारखंड के ज्वाइंट कमिश्नर ऋषि राज के नेतृत्व में जा रही है.
झारखंड के ज्वाइंट कमिश्नर ऋषि राज के नेतृत्व में हो रही है छापेमारी
फिलहाल जांच चल रहा है तथा संभावना जताई जा रही है कि अतिवीर समूह के चाइना प्लांट के साथ-साथ टीएमटी निर्माण संयंत्र में भी जीएसटी की टीम रेड कर रही है एवं सूत्रों की माने तो यह जांच अभी चलते रहेगी.वहीं जांच टीम के पहुंचने के बाद अतिवीर समूह के जीएसटी से संबंधित अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
Recent Comments