बेतिया(BETTIAH): बिहार के बेतिया जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. जिसने राजद के असली चेहरे और खेसारी लाल यादव की सोच को उजागर किया है. जहां एक एम्बुलेंस घंटो राजद के कार्यकर्ताओं के बीच फंसी रही और उसमे एक गर्भवति महिला दर्द से कराहती रही लेकिन राजद के कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्रचार करना ज्यादा जरूरी लगा तभी तो एम्बुलेंस को रास्ता नहीं दिया गया और अपने चुनाव प्रचार को जारी रखा गया.
पीड़ा से तड़पती रही गर्भवती महिला
पूरा मामला बेतिया जिले के नरकटियागंज का है जहां आरजेडी प्रत्याशी दीपक यादव के रोड शो में एम्बुलेंस में एक मरीज करीब 45 मिनट तक चीखती रही. दीपक यादव के समर्थन में भोजपुरी ट्रेडिंग स्टार खेसारीलाल रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान प्रसव पीड़ा से परेशान सूफिया देवी को गंभीर अवस्था में नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल से GMCH रेफर कर दिया गया. रेफर मरीज एंबुलेंस में ही तड़पती रही शायरन बजता रहा लेकिन रोड शो की शोर में मस्त आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओ ने एक न सुनी.
किसी की जान से ज्यादा जरूरी है वोट मांगना
नरकटियागंज चीनी मिल मोड पर ही एम्बुलेंस में मरीज तड़पती रही चीखती रही. करीब 45 मिनट के बाद जब रोड शो आगे बढ़ा तो मरीज को लेकर जा रहा एम्बुलेंस GMCH की ओर जा सका.सवाल यह है जहां क्या किसी की जान से कीमती वोट हासिल करना है.

Recent Comments