धनबाद (DHANBAD): धनबाद के माथे पर एक बार फिर कलंक लगा है. दूसरे प्रदेशों में जाकर धनबाद के लोग ठगी कर रहे है. सूचना है कि बाहर की पुलिस ने सट्टेबाजी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी से लोग भौचक हैं. हालांकि गिरफ्तारी के पहले अच्छा ड्रामा भी हुआ. जानकारी के अनुसार ऑनलाइन सट्टेबाजी से करोड़ों की ठगी करने वाले Apnoo घर से अक्षत अग्रवाल को तेलंगाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तेलंगाना की पुलिस ने धनबाद की सरायढेला पुलिस की मदद से यह गिरफ्तारी की है.
पुलिस को भरमाने का उसने पहले पूरी कोशिश की
पहले तो अक्षत अग्रवाल बनकर पुलिस के सामने कोई दूसरा युवक आया. कई घंटे तक पुलिस उससे पूछताछ करती रही. बाद में फोटो से खुलासा हुआ कि वह अक्षत अग्रवाल नहीं है. इसके बाद पुलिस ने कमरों की तलाशी शुरू की, तो बाथरूम में वह मिला. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. उसका मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त कर लिया है. सूचना के मुताबिक बेटिंग ऐप के जरिए उसने कई लोगों से ठगी की है. अक्षत अग्रवाल संभवत राजस्थान में रहता है. फिलहाल वह दीपावली को लेकर घर आया था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया.
बेटिंग एप का लेता था सहारा, कई मामले उसके खिलाफ दर्ज है
बेटिंग एप के जरिये ठगी करने वाला आरोपी अक्षत अग्रवाल को तेलंगाना पुलिस ने शनिवार को धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है. अक्षत अग्रवाल धनबाद से बाहर रहता है. कुछ दिन पहले ही धनबाद के भुईंफोड़ स्थित अपने घर आया था. तेलंगाना पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार अक्षत पर ऑनलाइन बेटिंग एप्प के माध्यम से लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है. उसके खिलाफ तेलंगाना में साइबर ठगी से संबंधित कई मामले दर्ज हैं.अक्षत विभिन्न ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग एप्प का इस्तेमाल कर निवेश के नाम पर लोगों को फंसाता था. आरोपी लोगों को झांसा देता था कि यदि वे एप्प में पैसा का निवेश करेंगे , तो उन्हें दोगुना राशि मिलेगी.
मामूली रकम वापस कर पहले विश्वास जीतता, फिर बड़ी ठगी करता
पहले कुछ लोगों को मामूली रकम वापस कर उनका विश्वास जीत लेता था और फिर बड़ी रकम लेकर गायब हो जाता था. पुलिस ने उसका मोबाइल, लैपटॉप तथा कुछ दस्तावेज भी जब्त किया है. इसमें कई संदिग्ध ट्रांजेक्शन, फर्जी बैंक खातों और डिजिटल वॉलेट से जुड़ी जानकारी मिली है. तेलंगाना पुलिस को उसके धनबाद में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम धनबाद पहुंची और सरायढेला थाना से संपर्क किया. स्थानीय पुलिस के सहयोग से शनिवार की सुबह अपार्टमेंट में छापेमारी की. इस दौरान आरोपी अक्षत अग्रवाल को फ्लैट के बाथरूम से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद तेलंगाना पुलिस ने सरायढेला के एक अपार्टमेंट में रखकर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                 
                .jpg) 
                .jpeg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments