गढ़वा(GARHWA): गढ़वा जिले के मेराल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक होंडा कार से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को पकड़ा है. पकड़े गए युवकों में बिहार के अरवल थाना क्षेत्र के जैकी कुमार तथा कुंदन कुमार शामिल है. जपती सूची बनाने के बाद पकड़े गए दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया है. उक्त जानकारी सीडीपीओ नीरज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.
सीडीपीओ ने बताया मंगलवार की प्रातः 4:00 बजे एसपी को गुप्त सूचना मिली कि एक कार में महंगी शराब तस्कर के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना पर एक छापामारी दल का गठन कर थाना गेट के सामने एनएच 75 पर लगाया गया. कुछ ही देर में एक काले रंग का होंडा कार थाना के सामने से तेजी से भागने लगी जिसे छापेमारी दल द्वारा पीछा कर पकड़ लिया. जब कार को चेक किया गया तब कार में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. सीडीपीओ ने बताया कि महंगी अंग्रेजी शराब की तस्करी के लिए गाड़ी में रखे गए नंबर प्लेट को दूसरे प्रदेश बिहार और दिल्ली में लगाया जाता था.
Recent Comments