धनबाद(DHANBAD):  धनबाद के बाघमारा में जमुनिया के पास अवैध खदान धंसने  की सच्चाई अभी तक सामने नहीं आई है.  इधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निरसा  के राजा कोलियरी  में शुक्रवार की शाम अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंस गई. एक युवक की मौत भी हो गई है.  मृतक की पहचान भी कर ली गई है.  एक युवक  घायल भी हुआ है.  सूचना के मुताबिक ईसीएल  की राजा कोलियरी खदान में लोग अवैध खनन के लिए शुक्रवार को पहुंचे थे. 

 इसी बीच अचानक चाल  धंस  गई.  उसके बाद तो अफरातफरी मच गई.  घटना के बाद कोयला चोर और तस्कर मलवा से शव  को निकाल लिए  और घायल को भी लेकर चले गए.  घायल का इलाज किसी  निजी नर्सिंग होम में कराये  जाने की सूचना है.  जो भी हो, लेकिन मृतक के परिजन निश्चित रूप से सामने नहीं आएंगे.  

कोयलांचल का यह इतिहास भी रहा है कि मृतक के परिजन आंखों में आंसू लिए कल्पते  रहते हैं, लेकिन वह यह  नहीं कह  सकते कि उनके परिजन की मौत हो गई है.  उन्हें भय रहता  है कि उन्हें आगे  केस -मुकदमा लड़ना पड़ सकता है.  पुलिस थाने के झमेले में भी पड़  सकते है.   अमूमन बंगाल अथवा गिरिडीह से मजदूर लाकर कोयला तस्कर अवैध खनन का काम कराते है.  घटना हो जाने के बाद मजदूर लोकल नहीं रहते, इसलिए विवाद भी नहीं होता और कोयला तस्करों का धंधा आगे भी चलता रहता है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो