धनबाद(DHANBAD):  दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चाण्डिल-नीमडीह रेलखंड के बीच  मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कई  ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया जाएगा. सूचना के अनुसार दिनांक 10.08.25 को गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18115/18116 चक्रधरपुर-गोमो-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 21893 टाटा- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 21896 पटना- टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को निरस्त किया जाएगा. 

 दिनांक 10.08.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया जायेगा ,    दिनांक 10.08.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13302 टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से किया जाएगा ,    दिनांक 10.08.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 68086 बरकाकाना-टाटा मेमू का आंशिक समापन मुरी स्टेशन पर किया जायेगा, दिनांक 10.08.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 68085 टाटा- बरकाकाना मेमू का आंशिक प्रारंभ मुरी स्टेशन से किया जाएगा. यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद मोहम्मद इकबाल ने दी है.