पाकुड़(PAKUR): जिले में एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है. यहां हिरणपुर पुलिस की दबंगों ने पिटाई कर दी. पीछे से पहुंची बैकअप फोर्स के साथ भी मार पीट की गई है. घटना में एएसआई के साथ कई जवान घायल हुए है. जिनका ईलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
बता दे कि हिरणपुर थाना क्षेत्र के अंगुठिया गांव में शनिवार देर रात पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. जानकारी के अनुसार हिरणपुर थाना में पदस्थापित स०अ०नि० गोविंद कुमार साह चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान एक शिकायत मिलने पर टीम के साथ अंगुठिया गांव पहुंचे थे.
शिकायतकर्ता सुल्तान शेख ने बताया था कि उसका ट्रैक्टर (संख्या JH16E 3798) गांव के कुछ लोगों ने रोक रखा है और उससे ₹5000 रंगदारी की मांग की जा रही है. शिकायत के बाद गोविंद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां 10–15 लोग लाठी, डंडा, टांगा और रॉड लेकर मौजूद थे. पुलिस को देखते ही भीड़ ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया. हमले में एएसआई गोविंद कुमार साह गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया गया कि उनकी वर्दी फाड़ दी गई और उन्हें रस्सी से पेड़ में बांधकर पीटा गया. किसी तरह उनके साथ मौजूद जवान और चालक ने भागकर थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवियों ने दोबारा हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान पुलिस ने करमू राय और सियो राय को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर में चल रहा है. पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और जानलेवा हमले के आरोप में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
रिपोर्ट: विकास साहा
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                 
                .jpg) 
                .jpeg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments