जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर बिरसानगर थाना क्षेत्र के बिरसानगर बाजार में अचानक तीन दुकान मे आग लग गई, आग लगने से इलाके मे अफरा तफरी का माहौल हो गया.स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया, वही अग्नि समन विभाग को इसकी सूचना दी गई.जिसके बाद दो अग्नि समन की गाड़ियां मौक़े पर पहुंची, और आग पा काबू पाने का प्रयास किया.
लाखो का सामान जलकर खाक
काफी मसक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका.वही आग इतनी भयानक थी कि दुकान का सारा सामान जलकर राख़ हो गया. वही अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट से लगी थी, सुबह सभी दुकाने बंद थी, तब स्थानीय लोगों ने दुकान से धुंआ निकलते देखा, ज़ब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप ले लिए, जिसके बाद तीन दुकाने जल गई.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments