जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 33 स्थित अवध डेंटल में कॉलेज के बाहर ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना दिया. डेंटल कॉलेज पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है, और उचित मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीण घंटो धरने में पर बैठे रहें. ग्रामीण का कहना है कि डेंटल कॉलेज द्वारा एक व्यक्ति का दांत उखाड़ा गया, जिसके बाद उस व्यक्ति को कैंसर हो गया.
मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना
वहीं लोगों ने बताया कि इलाज के बाद ही पीड़ित व्यक्ति कैंसर के अब लास्ट स्टेज मे पहुंच चूका है, जिसके बाद ग्रामीण उग्र होकर धरना पर बैठ गए, उनका साफ कहना है कि अगर डेंटल कॉलेज इसका इलाज का खर्च नहीं देता तो ग्रामीण अपने खर्च से इसका इलाज करवाएंगे, और कॉलेज पर कानूनी कार्रवाई करेंगे.
पढ़ें मामले पर कॉलेज के डायरेक्टर ने क्या कहा
वहीं डेंटल कॉलेज के डायरेक्टर के एनपी सिंह ने अपने डेंटल कॉलेज पर लगे इस आरोप को शिरे से ख़ारिज कर दिया है, उन्होंने साफ कहा कि मरीज तम्बाकू का सेवन पहले से किया करता था, ज़ब उसका दांत उखाड़ा गए तब ही उसके दांत के जगह पर ट्यूमर था, ज़ब 6 माह पूर्व उसका जांच हुआ तो कैंसर निकला था, उस समय ये लोग को कॉलेज की ओर से सहायता राशि देने को कहा गए था, मगर ये लोग उस समय नहीं आये, अब नेतागिरी कर रहें है. फिर भी ये लोग कैंसर का इलाज का खर्च बताये कॉलेज जो भी सहायता होगा उसे सहायता किया जाएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments