जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): आज रक्षा बंधन का त्योहार जमशेदपुर में हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. क्या आम क्या खास सभी भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन मना रहे है.वही झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी उनकी बहनों ने राखी बांधा साथ ही रघुवर दास ने अपनी बहन का पैर छुकर आशीर्वाद लिया. इसके अलावा काफी संख्या में अन्य महिलाओं ने भी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को राखी बांधकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की.
मातृ शक्ति मान सम्मान करने की प्रेरणा देता है राखी-रघुवर
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाई बहन का अटूट प्रेम का बंधन रक्षाबंधन त्योहार है. जिसमे मातृ शक्ति मान सम्मान करने की प्रेरणा देता है. पूर्व में ज़ब योद्धा युद्ध पर जाते थे, तब उनकी घर की महिलाएं उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर विदा करती थी, ताकि वे लोग युद्ध जीत सके, आज भी भाइयों को चाहिए की आज के दिन रक्षा बंधन के त्योहार पर संकल्प लें कि बहनों के साथ साथ सम्पूर्ण नारी शक्ति का सम्मान करेंगे और उनकी रक्षा करेंगे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments