जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर स्थित करीम सिटी कॉलेज के मास कॉम डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ नेहा तिवारी के सासा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमे उनकी बुजुर्ग सास गीता तिवारी रोती बिलखती नजर आ रही है.उनका कहना है कि पिछले 2 साल से वो बिस्तर पर पड़ी हुई है, उनका ख्याल नहीं रखते है, तो वहीं उनकी बहू डॉ नेहा तिवारी और उनका बेटा उनको प्रताड़ित करते है.वहीं वीडियो में उनकी सास डॉ नेहा तिवारी और उनके पति के साथ अन्य कई लोगों पर कई गंभीर लगा रही हैं.
सास का आरोप है कि उनकी बहू नेहा उनके साथ दुराचार करती है
डॉ नेहा तिवारी की सास का आरोप है कि उनकी बहू नेहा उनके साथ दुराचार करती है, और दो दिन पहले हत्या का भी प्रयास कर चुके है.उनका कहना है कि पिछले कई सालों से डॉ नेहा तिवारी की मां उनके घर में ही आकर रहती है और उनके घर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.जब से उनके पति का निधन हुआ है तब से उनके बेटा और बहू उनको कई तरह से परेशान करते हैं.
पढ़ें वीडियो में कह रही है नेहा तिवारी की सास
नेहा तिवारी पर आरोप है कि वह बहुत दिनों से इस चीज को बर्दाश्त कर रही थी, लेकिन अब बर्दाश्त करने की हिम्मत खत्म हो चुकी है. अब वो अपने बेटे और बहू को सबक सिखाना चाहती हैं.ताकि आगे कोई और बेटा बहू अपनी सास के साथ ऐसा ना कर सके.The news post वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.अब असल सच क्या है, नेहा तिवारी का पक्ष आने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल उनकी ओरसे किस तरह की कोई सफाई का वीडियो या बयान सामने नहीं आया है.
Recent Comments