जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर में गर्मी के दस्तक होते ही बाग़बेडा, गोबिंदपुर और परसुडीह में जल संकट गहराता जा रहा है. लोगों को अभी से ही पानी के लिए परेशानी होने लगी है. जिसको लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का एक दल पीएचडी विभाग के मुख्य अभियंता से मुलाक़ात करने पहुंचा, और जल्दी समस्या का समाधान निकालने का आग्रह किया, साथ ही जल्दी समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
बाग़बेडा, गोबिंदपुर परसुडीह में गहराया जल संकट
जमशेदपुर मे गर्मी की दस्तक हो चुकी है, अभी से ही बाग़बेडा जलापूर्ति योजना और गोबिंदपुर जलापूर्ति योजना का हाल बेहाल हो चूका है. बाग़बेडा, परसुडीह और गोबिंदपुर इलाकों में पानी की समस्या देखने को मिल रहा है. इन क्षेत्रों में पीएचडी विभाग की लापरवाही भी देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर पाइप लाइन से पानी का कनेक्शन दिया गया है, मगर पाइप लाइन के लीकेज की वजह से रोज हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है. वहीं इन क्षेत्रों के सैकड़ों चापानल ख़राब पड़े हुए है, जिससे क्षेत्र में पानी की समस्या अभी से देखी जा रही है.
पढ़ें पूरे मामले पर पीएचडी विभाग ने क्या कहा
वहीं क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने आज पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाक़ात कर क्षेत्र मे पानी से जुड़ी समस्या को जल्दी दुरुस्त करने का आग्रह किया गया. वहीं क्षेत्र के सभी चापानल को ठीक करवाने का आग्रह किया गया.पूरे मामले पर पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि दो माह मे पानी की समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा, दो माह के अंदर पाइप लाइन सहित तमाम चापानल को दुरुस्त कर लिया जाएगा.कई जगहों पर पाइप लाइन मे खराबी है और चापानल ख़राब पड़े है, मगर उन्हें दुरुस्त करने के लिए आठ टीमों का गठन किया गया है, जल्दी ही क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.
गर्मी में विकराल रुप ले लेता है जस संकट
हालांकि जनप्रतिनिधियों की माने तो बाग़बेडा, परसुडीह और गोबिंदपुर में गर्मी मे पानी की विकराल समस्या होती है, जिसकी शिकायत विभाग से की गई है. विभाग के अधिकारी पानी की समस्या को जल्द दुरुस्त करने का दावा कर रहें है, मगर अब देखना यह है कि क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या का समाधान कब तक होता है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments